Babar Azam tops ODI ranking with career best rating points, Kohli on 2nd Spot| Oneindia Sports

2021-07-14 28



Pakistan cricket talismanic batsman Babar Azam achieved career-best rating points of 873 in the ICC ODI rankings after a fine display of batting in the third ODI against England where he hit 158 runs in losing cause. India captain Virat Kohli remained at the second spot as he has not played ODI since England series earlier this year. The 26-year-old, Babar, has gained eight rating points to reach a career-best 873 rating points, 16 more than India captain. Rohit Sharma is third with 825 rating points.

वनडे रैंकिंग में एक बार फिर Babar Azam ने टॉप पर कब्जा जमाया है. Babar Azam ने अपनी नंबर वन की कुर्सी को नहीं गंवाया. उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी की. दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद लगा था कि बाबर आजम इस बार रैंकिंग में Virat Kohli से नीचे आ जाएंगे. उन्हें नुक्सान होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. Babar Azam ने एजबेस्टन वनडे मैच में 158 रनों की पारी खेली. और खुद को टॉप पर काबिज ही रखा. अपनी नंबर वन की कुर्सी उन्होंने बचा ली. गौरतलब है कि एजबेस्टन में खेले गए वनडे मैच में Pakistan के इस बल्लेबाज ने धुआंधार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए महज 139 गेंदों पर 158 रन बनाए.

#BabarAzam #ViratKohli #ODIRanking